सरपंच के लिए 195 और सदस्य पद के लिए 1066 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

स्थिति साफ सरपंच के लिए 195 और सदस्य पद के लिए 1066 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-09 08:39 GMT
सरपंच के लिए 195 और सदस्य पद के लिए 1066 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। 18 दिसंबर को होेने वाले 58 ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन के बाद अब स्थिति साफ हो गई है। जिले की 14 तहसील की कुल 58 ग्रापं के लिए 195 सरपंच पद और 1066 उम्मीदवार सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में डटे हैं। बुधवार की देर शाम तक नामांकन वापसी और चुनाव चिह्न वितरण की प्रक्रिया चलती रही है। जिले के वरोरा, सिंदेवाही, सावली, राजुरा, पोंभुर्णा, नागभीड़, मूल, कोरपना, जिवती, चिमूर, ब्रह्मपुरी, भद्रावती, बल्लारपुर और चंद्रपुर तहसील के कुल 59 ग्राम पंचायत के चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने की थी। किंतु भद्रावती तहसील के रानतलोधी ग्रापं के 4 सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। इसलिए वहां पर चुनाव नहीं होंेगे। उसी प्रकार सरपंच पद के लिए एकमात्र नामांकन होने से वहां का सरपंच निर्विराध विजयी हुए हैं। इसके अलावा भद्रावती तहसील के गुंजाला, विसलोन के सरपंच निर्विराेध विजयी घोषित किए हैं। साथ ही 58 सदस्य निर्विरोध विजयी हुए हंै। बुधवार को नामांकन वापसी के बाद चुनाव चिह्न वितरण के साथ ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। 

बल्लारपुर तहसील में सरपंच के पांच पद के लिए 25 उम्मीदवार
बल्लारपुर तहसील में कुल 17 ग्राम पंचायत है, जिसमें  बामनी (दुधोली ), कोठारी, इटोली, कवडजई व काटवली ( बामणी ) ग्राम पंचायत के चुनाव 18 दिसंबर होने वाले हंै। नामांकन वापसी के दिन तक सरपंच पद के 5 और सदस्य पद के 16 ने अपना नामांकन वापस लिया। काटवली  (बामनी ) ग्रामपंचायत के तीन उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। अब बल्लारपुर तहसील के 5 ग्रापं के 48 सदस्य पद के लिए 164 और 5 सरपंच के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं। काटवली (बामनी) ग्रापं में कुल 7 सदस्यों के लिए चुनाव हो रहा है किंतु प्रभाग एक (ब) से छाया भीमराव कोडापे, प्रभाग से (अ) से रत्नमाला दादाजी गेडाम व इसी प्रभाग के (ब) से वनिता विठ्ठल पेंदोर निर्विरोध विजयी घोषित की गई है। ग्रापं में सरपंच पद के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में हैं और चार सदस्यों के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में डटे हंै। यहां भाजपा समर्थित  ग्रामविकास आघाड़ी व कांग्रेस समर्थित गांव विकास आघाड़ी के बीच सीधी टक्कर है। शहर से सटे बामनी (दुधोली ) ग्रापं की ओर दलों का ध्यान लगा हुआ है।  अनु. जनजाति ( एस.टी.) के लिए आरक्षित सरपंच पद के चुनाव के लिए त्रिकोणीय संघर्ष है। 

13 सदस्य पद के लिए कुल 50 प्रत्याशी एक दूसरे को शह मात देने मैदान में डटे हैं। राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील कोठारी ग्रापं सरपंच पद अनु. जाति (एस.सी.) महिला के लिए आरक्षित है। कुल 8 महिलाएं सरपंच के चुनाव में है। यहां का मुकाबाल बहुकोणीय दिखाई दे रहा है। वहीं 13 सदस्य सीट के लिए कुल 64 प्रत्याशी मैदान में हैं। कवडजई ग्रापं में कांग्रेस समर्थित ग्राम विकास आघाडी और भाजपा समर्थित ग्राम विकास आघाडी के बीच सीधी टक्कर है। ग्रापं सरपंच पद के लिए कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दो राजनीतिक दल समर्थितों के साथ दो निर्दलीय सरपंच चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में है। 9 सदस्य सीट के लिए कुल 20 उम्मीदवार और इटोली ग्रांप सरपंच पद के लिए कुल 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भाजपा समर्थित ग्राम विकास आघाड़ी और कांग्रेस समर्थित आघाड़ी के बीच सीधी टक्कर है। वहीं 9 सदस्य सीट के लिए कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत अाजमा रहे हंै।

Tags:    

Similar News