180 खिलाड़ियों और पालकों ने की ताड़ोबा की सैर

नि:शुल्क टायगर सफारी 180 खिलाड़ियों और पालकों ने की ताड़ोबा की सैर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 07:59 GMT
180 खिलाड़ियों और पालकों ने की ताड़ोबा की सैर

डिजिटल  डेस्क, चंद्रपुर।  विसापुर में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा हुई। राज्य से स्पर्धा के लिए खिलाड़ी तथा उनके अभिभावकों  को नि:शुल्क टायगर सफारी का नियोजन किया जाएगा, ऐसा आश्वासन स्पर्धा के उद्घाटन दौरान राज्य के वनमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दिया था, जिसके अनुसार वन विभाग तथा स्थानीक पदाधिकारियों ने विलंब न करते हुए खिलाड़ी तथा अभिभावक ऐसे कुल 180 लोगों को नि:शुल्क टायगर सफारी कराई। वन विभाग ने चार बड़ी बसें व 12 जिप्सी वाहनों का नियोजन किया। सुबह के प्रथम चरण में 90 तथा दोपहर के चरण में 90 ऐसे कुल 180 को ताड़ोबा की सैर करवाई गई। इसमें 150 खिलाड़ी व 30 अभिभावकों का समावेश था। राज्य से स्पर्धा के लिए चंद्रपुर में आए गरीब घर के कई खिलाड़ी हैं। इस कारण वनमंत्री ने खिलाड़ियों को मुफ्त सफारी करवाई।
 

Tags:    

Similar News