मेटा की लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 1.80 लाख गायब
ठग अपना रहे नये-नये हथकंडे मेटा की लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 1.80 लाख गायब
डिजिटल डेस्क, अमरावती । ऑनलाइन ठगबाजी के लिए आए दिन ठगबाज नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को शिकार बना रहे हंै। इसी तरह फेसबुक पर मेटा ट्रेडर्स की लिंक डाउनलोड करते ही गुरुवार को युवक के खाते से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र के जयसियाराम नगर निवासी मंगेश प्रहलादराव कालमेघ गुरुवार को फेसबुक आईडी देख रहे थे। तभी लिंक एप्लिकेशन का मैसेज मिला। मेटा ट्रेडर्स के नाम की एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद उन्हें संजय कोठारी नामक व्यक्ति फोन आया और कहा कि ऑनलाइन ट्रेडर्स रुपए इन्वेस्टमेंट करने का झांसा दिया। जब मंगेश कालमेघ ने इंकार किया तो कुछ देर बाद मंगेश के माेबाईल पर मैसेज प्राप्त हुआ कि उनके खाते से 1 लाख 80 हजार रुपए निकाल लिए गए है। तब मंगेश को पता चला कि उसके साथ ऑनलाईन धोखाधडी की गई है। मंगेश ने गाडगेनगर थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने संज कोठारी नामक व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया।