नुकसान भरपाई के लिए 168 करोड़ की जरूरत , मांगे 114 करोड़
खेत-किसानी नुकसान भरपाई के लिए 168 करोड़ की जरूरत , मांगे 114 करोड़
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में अगस्त व सितंबर माह के दौरान हुई अतिवृष्टि के कारण बागायती व फलदार फसलों के कुल 1 लाख 64 हजार 999 हेक्टेयर क्षेत्र में से 33 प्रतिशत फसलों का नुकसान हुआ था। इस नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को अधिक दरों पर नुकसान भरपाई देने की घोषणा की गई थी। किंतु अब भी जिले के 1 लाख 81 हजार 279 किसान मदद की उम्मीद लगाए हुए हैं। इन किसानों को 168.09 करोड़ अनुदान की जरूरत है। जबकि जिला प्रशासन ने गत माह भेजे प्रस्ताव में केवल 114.53 करोड़ रुपए की ही मांग की है।
अगस्त व सितंबर में हुई दो माह की अतिवृष्टि में जिले के किसानों की फसले बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई है। इसके लिए सर्वेक्षण के बाद संयुक्त साक्षरी रिपोर्ट भी तैयार की गई थी। राज्य सरकार ने खेती क्षेत्र के लिए 10 हजार रुपए, जबकि बागाती क्षेत्र की फसलों के लिए 15 हजार रुपए व फलों से संबंधित फसलों के लिए 25 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मदद देने का निर्णय 13 अक्टूबर को किया था और जल्द ही किसानों नुकसान भरपाई देने की घोषणा की गई थी। लेकिन अब तक जिला प्रशासन को इस खर्च की रकम प्राप्त नहीं हुई है। जिले में महीन फसलों के लिए 1 लाख 62 हजार 887.4 हेक्टेयर क्षेत्र हेतु 1 लाख 79 हजार 259 किसानों को बढ़ी हुई दरों के अनुसार 162 करोड़ 88 लाख 70 हजार 470 रुपए, जबकि बागायती फसलों पर 76.66 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए 113 किसानों को 11 लाख 39 हजार 900 व फलों की फसलों के लिए 2036.15 हेक्टेयर की बर्बादी पर 25 हजार रुपए की दर से 1866 किसानों को 5 करोय़ 9 लाख 3 हजार 750 अनुदान की जरूरत है। बढ़ी हुई दरों से अनुदान देने की घोषणा के बावजूद जिला प्रशासन ने पुराने दरों के अनुसार ही नुकसान भरपाई की मांग राज्य सरकार को भेजी है।