गोंडवाना यूनिवर्सिटी के 16 खिलाड़ी करेंगे आंध्र प्रदेश में प्रतिनिधित्व

गड़चिरोली गोंडवाना यूनिवर्सिटी के 16 खिलाड़ी करेंगे आंध्र प्रदेश में प्रतिनिधित्व

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-29 10:31 GMT
गोंडवाना यूनिवर्सिटी के 16 खिलाड़ी करेंगे आंध्र प्रदेश में प्रतिनिधित्व

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  स्थानीय गोंडवाना विश्व विद्यालय में सॉफ्टबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर 21 से 25 मार्च के दौरान क्रीड़ा और शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डा. अनिता लोखंडे के नियंत्रण में विवि के परिसर में हुआ। इसमें 16 खिलाड़ियों का सहभाग होने वाले गोंडवाना विवि की सॉफ्टबॉल टीम निश्चित की गई। 24 से 30 मार्च के दौरान आचार्य नागार्जुना विश्वविद्यालय गुंटूर (आंध्रप्रदेश) में होने वाले अखिल भारतीय अंतरराष्ट्रीय साॅफ्टबाॅल स्पर्धा के लिए गोंडवाना विवि की टीम तैयार हुई है। विवि के अभ्यास शिविर में सहभाग लेने वालों में से 16 खिलाड़ी यह गोंडवाना विवि का प्रतिनिधित्व करने वाले हंै। विवि टीम में महेश सोनवणे काे कप्तान के रूप में चयन किया गया है। 


टीम में खिलेश्वर कष्टी, गौरव नागपुरे, मंथन दिवटे, कर्नल वकुडीकर, कुणाल प्रधान, क्षितिज गरमले, अंकित भासरकार, तोकेश कोल्हे, सुधांशु खेडकर, अजय सारण, राकेश दिघोरे, विनय दिवटे, सिध्दांत बोरकर आदि का समावेश है। प्रशिक्षक के रूप में कोमल शेंडे, शेषराज खेडकर, शुभम वासके और टीम प्रबंधक के रूप में डा. सुभाष शेकोकर रहने वाले है। गोंडवाना विवि के कुलपति डा. प्रशांत बोकारे, कुलसचिव डा. अनिल चिताडे ने टीम के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन किया। 

Tags:    

Similar News