चंदनवाही में 14 टन अवैध कोयला जब्त, आरोपी फरार

चंद्रपुर चंदनवाही में 14 टन अवैध कोयला जब्त, आरोपी फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-12 09:15 GMT
चंदनवाही में 14 टन अवैध कोयला जब्त, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, राजुरा(चंद्रपुर)।  गड़चांदूर मार्ग के चंदनवाही की ओर जाने वाले अनेक जगह कोयला चोरी कर कोयला का भंडार खेत खलिहान में जमा कर खुले बाजार में बेचा जाता है। ऐसे में एक कोयले का भंडार राजुरा पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया। 9 मई की इस कार्रवाई में 56 हजार रुपए का 14 टन कोयला जब्त किया है। चंदनवाही गांव के पास कुलमेथे के खेत मंे यह अवैध कोयला मिला। यह कोयला शिवसेना नेता नितीन पीपरे ने भंडार करके रखने की जानकारी पुलिस जांच में पता चली है। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी नितीन पीपरे फिलहाल फरार होने की जानकारी पुलिस ने दी है।  पिछले अनेक दिनों से आरोपी इस परिसर में कोयले का अवैध भंडार करके रखने की जानकारी ग्रामीणों को पता चली थी। लोगों के लिए सिरदर्द बने इस गोरखधंधे की शिकायत विवादमुक्त समिति के अध्यक्ष कुलमेथे ने की थी।  

Tags:    

Similar News