पोंभुर्णा ग्रामीण अस्पताल में 13 पदों को मिली  मंजूरी 

पदभर्ती पोंभुर्णा ग्रामीण अस्पताल में 13 पदों को मिली  मंजूरी 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-25 09:43 GMT
पोंभुर्णा ग्रामीण अस्पताल में 13 पदों को मिली  मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। पोंभुर्णा. जिले के नवनिर्मीत ग्रामीण अस्पताल पोंभुर्णा को संजीवनी मिलने से नागरिकों मे खुशी का माहौल है। यहां 13 ठेकदारी पध्दती से पद भरने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने 22 जुलाई को मंजुरी दी है। आदिवासी बहुल पोंभुर्णा तहसील के पोंभुर्णा ग्रामीण अस्पताल की इमारत तयार है, लेकिन विविध वैद्यकीय उपकरण की उपलब्ध्दता तथा पद भरती इससे ग्रामीण अस्पताल को जनता की सेवा में शुरू होने विलंब हो रहा था। जिससे 17 जुलाई 2022 को विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदिप व्यास से बैठक ली।

बैठक में ग्रामीण अस्पताल में तत्काल ठेकेदारी पध्दती से पद भरती करने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों ने संवेदनशिल तथा सतर्क रहकर कार्य करें। किसी भी प्रकार की शिकायत न करते हुए उपाय कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिससे अब ठेकेदारी पध्दती से ग्रामीण अस्पताल में पद भरती करने का निर्णय लिया गया है। जिससे अधिपरिचारीका 4 पद, एक्स रे विशेषज्ञ 1 पद, प्रयोगशाला विशेषज्ञ 1 पद, प्रयोगशाला सहायक 1 पद, कनिष्ठ लिपिक 1 पद, सिपाई 1 पद, कक्ष सेवक 4 पदे ऐसे कुल 13 पद ठेकेदारी स्वरूप में लेने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया। इस ग्रामीण अस्पताल का लोकार्पण 15 अगस्त 2022 को करने के  निर्देश मुनगंटीवार ने स्वास्थ्य प्रशासन को दिए।  जिससे अब यहां के लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा मिलने की उम्मीद लगी है। 

Tags: