मनपा के 13 अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त

अकोला मनपा के 13 अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-02 09:55 GMT
मनपा के 13 अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त

डिजिटल डेस्क अकोला । अकोला महानगरपालिका में स्थायी अधिकारी, कर्मचारियों की संख्या तेजी से घटती जा रही है। रिक्त पदों का ग्राफ ऊपर चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को एकसाथ 13 अधिकारी, कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस प्रकार मनपा की गाड़ी मानसेवी व ठेका तत्व कर्मचारियों के भरोसे चलाने की नौबत प्रशासन पर आ गई है। लंबे समय से मनपा में भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई है, जिससे 60 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त हो गए है। अधिकारियों के रिक्त पदों की वजह से मनपा का कामकाज बार-बार प्रभावित होता रहता है। अब एकसाथ 13 अधिकारी, कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति होने से मनपा के कामकाज पर भी असर पड़ेगा। आरोग्य विभाग के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा. उमर फारूख शेख तथा वैद्यकीय अधिकारी डा. प्रभाकर नामदेव मुदगल 30 जून को सेवानिवृत्त हुए, जिससे आरोग्य विभाग में वरिष्ठ अधिकारियों के पद रिक्त रिक्त हो गए है। वहीं अन्य विभागों के 11 कर्मचारियों को बिदाई दी गई, जिसमें दमकल विभाग के वाहन चालक बालकृष्ण गीते, बाजार विभाग के अनिल खंडारे, टेलीफोन विभाग के शशिकांत सर्जेकर, वैद्यकीय आरोग्य विभाग की प्रभावती जाधव, ड्रेन क्लीनिंग विभाग के भाऊराव शिरसाट, जकात विभाग के संजय पाटील, दिनेश लाडेर जलप्रदाय विभाग के बाबूराव हिवराले, सिध्दार्थ इंगले, शंकर शेगोकार तथा मलेरिया विभाग के मो. असलम गु. शफी सेवानिवृत्त हुए।  

Tags: