जनजाति कार्य विभाग द्वारा 10000 मेडिकल किट प्रदान किए!

जनजाति कार्य विभाग द्वारा 10000 मेडिकल किट प्रदान किए!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-15 08:32 GMT
जनजाति कार्य विभाग द्वारा 10000 मेडिकल किट प्रदान किए!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ जिले में निरंतर समाजसेवियों के द्वारा कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों की मदद एवं उनकी सहायता के लिए जिला प्रशासन को सहयोग दिया जा रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिले में अब शासकीय विभाग भी जन सहयोग करने में अपना योगदान देने के लिए आगे आए हैं, जनजाति कार्य विभाग परिवार द्वारा 13 मई को सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य के नेतृत्व में जिला प्रशासन को 10000 कोरोना वायरस को रोकने में मदद करने के लिए मेडिकल किट प्रदान किए है।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनजातीय कार्य विभाग परिवार को धन्यवाद दिया एवं कोरोना मरीज की मदद एवं उनकी सहायता के लिए जो संकल्प लेकर कार्य किया है उसका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति उपस्थित थी।

जिला प्रशासन द्वारा यह मेडिकल किट को कोरोना संक्रमण को रोकने के अभियान में मदद उनकी सहायता के लिए जो कर्मचारी लगे हुए हैं एवं कोरोना से पीडि़त मरीजों को सहायता के लिए तत्काल वितरण करने के लिए निर्देश दिए, इस दौरान जनजाति कार्य विभाग परिवार से बी ई ओ श्रीमती वर्षा चौरे, श्री राजेश भावसार, श्री राघवेंद्र सिंह सिसोदिया, श्रीमती राखी सिसोदिया, श्री अजय राज चौहान, श्री कालू सिंह सोलंकी, श्री पप्पू हटीला, श्री महेश बामनिया, श्री मनीष पवार, श्री लोकेंद्र सिंह सोलंकी, श्री जाम सिंह अमलियार, श्री अनिल कोठारी, श्री कुलदीप धबाई , श्री रविंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News