डकैती का प्लान बना रहे 10 डकैत गिरफ्तार, एक तड़ीपार भी है शामिल

डकैती का प्लान बना रहे 10 डकैत गिरफ्तार, एक तड़ीपार भी है शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-19 08:08 GMT
डकैती का प्लान बना रहे 10 डकैत गिरफ्तार, एक तड़ीपार भी है शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में ऑपरेशन ‘क्रैक डाउन’ जारी है। पुलिस के गश्तीदल ने लकड़गंज और अजनी क्षेत्र में गश्त के दौरान डकैती डालने की योजना बना रहे 10 आरोपियों को धर-दबोचा। एक आरोपी भागने में सफल हो गया। आरोपियों से कई घातक शस्त्र जब्त किए गए हैं। कुछ आरोपियों पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार लकड़गंज थाने के उप-निरीक्षक राऊत सहयोगियों के साथ देर रात करीब 1.10 बजे क्षेत्र में गश्त पर थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छापरू नगर, सीए रोड शेंद्रे दाल मिल के पास बंद पड़ी इमारत में मौजूद कुछ लोग डकैती डालने की तैयारी में हैं। उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी राजेश अंजन वंजारी (26),  बौद्धपुरा, बौद्ध नगर, सूरज उर्फ वाटया टीकाराम ढाकोलकर (25),  घास बाजार, जुनी मंगलवारी, राहुल उर्फ डाॅन रघुनाथ पौनीकर (24),  उमिया शंकर स्कूल के पीछे नागपुर,   कुलदीप रामयज्ञ पांडे (22), जुनी मंगलवारी, विजय उर्फ भैरव डायरे (22) और शेख टीपू सुल्तान,  जुनी मंगलवारी निवासी को धरदबोचा। इनमें आरोपी राजेश वंजारी तड़ीपार है। आरोपियों से तलवार, चाकू, कटोनी, लोहे की राॅड सहित करीब 950 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402, 188, 270, सहधारा  4, 25,  135  के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
दूसरी घटना अजनी क्षेत्र की है। अजनी थाने के हवलदार पाटील सहयोगियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि अजनी रेलवे क्वार्टर, नाग मंदिर के पास कुछ आरोपी डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। पाटील ने सहयोगियों के साथ घेराबंदी कर अंधेरे में बैठे आरोपी जयशिव संपतलाल शिववंशी (23),  रामटेके नगर, शुभम उर्फ ओलंगा वामनराव डोबले (21),  चंद्रमणि नगर, सिल्वेस्टर जोसेफ उर्फ सिल्लू अंथोनी (28),  नवीन बाबुलखेड़ा, अक्षय उर्फ वगार दिनकर माहुरे (28),  जोगी नगर  निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपियों का साथी समीर उर्फ थापा जमाल खान अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों से चाकू, तलवार, कटोनी, नायलॉन रस्सी, मिर्ची पाउडर जब्त किया। धारा 399, 4, 25, 135 के तहत मामला दर्ज किया है।  

Tags:    

Similar News