भारतरत्न लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय की डिजाइन के लिए होगी स्पर्धा

  • डिजाइन चुनने के लिए सात सदस्यीय समिति गठित
  • समिति में उषा मंगेशकर भी शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-20 14:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतरत्न लता दीनानाथ मंगेशकर अंतर्राष्ट्रीय संगीत महाविद्यालय और भारतरत्न लता दीनानाथ मंगेशकर संग्रहालय का डिजाइन बेहतरीन हो इसके लिए राज्य सरकार स्पर्धा का आयोजन करेगी। इस आइडिया डिजाइन स्पर्धा में देश के नामचीन वास्तु विशारद (आर्किटेक्ट) और वास्तुशास्त्र संस्थाएं शामिल होंगी। मिलने वाले डिजाइन में से सबसे अच्छा डिजाइन चुनने के लिए राज्य सरकार ने सात सदस्यीय समिति गठित की है। स्वर्गीय लता मंगेशकर की बहन ऊषा मंगेशकर भी समिति का हिस्सा हैं साथ ही सार्वजनिक निर्माण प्रादेशिक विभाग के मुख्य अभियंता इस समिति के अध्यक्ष होंगे।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है कि सांताक्रूज के कलीना इलाके में सात हजार वर्ग मीटर में बनने वाले संगीत महाविद्यालय और संग्रहालय के लिए आए डिजाइन में से तीन सबसे अच्छे डिजाइन चुनने की जिम्मेदारी होगी। आइडिया डिजाइन स्पर्धा का आयोजन लोक निर्माण विभाग करेगा और पहले स्थान पर रहने वाली डिजाइन को दो लाख रुपए जबकि दूसरे और तीसरे स्थान के लिए डेढ़ लाख और एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। समिति में शामिल गैरसरकारी सदस्यों को बैठकों में शामिल होने के लिए 5 हजार रुपए जबकि यात्रा के लिए 2 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News