मध्य प्रदेश: निवार्चन कार्य में संलग्न शिक्षकों ने मतदान कर मतदाता जागरूकता अभियान में की सहभागिता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-09 13:22 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा प्रदेशभर में चलाये जा रहे मतदान जागरूकता अभियान के तहत संगठन की पहल पर प्रदेश के हजारों शिक्षकों ने मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 के लिये पोस्टल वैलेट के माध्यम से प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कर मतदान महादान का संकल्प लिया, और संगठन के सदस्यों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संकल्प लिया कि वह अपने आसपास के क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर शतप्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगे।

राजधानी भोपाल में संगठन के पदाधिकारी उपेन्द्र कौशल, नितेश नागर, संजय शर्मा, बीके शुक्ला, प्रकाश रघुवंशी, राजेन्द्र गुप्ता, विनोद शर्मा, संतोष सिह, अनिल नागर, महेश साहू, नवीन मिश्रा, ज्ञान सिंह, रविंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों सदस्यों ने प्रशिक्षण के उपरांत अपने मत का प्रयोग किया।

शासकीय शिक्षक संगठन के कार्य. प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने कहा कि संगठन के प्रत्येक जिलों में 230 विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के सदस्य कर्मचारियों को मतदान करने के लिये प्रेरित कर रहे है क्योंकि कर्मचारियों की निर्वाचन कार्य में ड्यूटी होने से कर्मचारी अपने मतदान के प्रति जागरूक नहीं रहते है जिससे कर्मचारी संवर्ग का मतदान प्रतिशत कम रहता है। संगठन मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से कर्मचारी संवर्ग एवं समस्त प्रदेश के मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान हेतु जागरूकता अभियान चला रहा है।

Tags:    

Similar News