मध्य प्रदेश: आदिवासी दिवस पर अत्याचारियों को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लें - सज्जन सिंह वर्मा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कल विश्व आदिवासी दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाने की आदिवासी समुदाय से अपील की। सज्जन सिंह वर्मा ने भोपाल में आदिवासी प्रकोष्ठ के रामू टेकाम के साथ अपने वीडियो संदेश में आदिवासी समुदाय से को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस दिवस को पूरे विश्व में हमारे आदिवासी भाई बहन उत्सव के रूप में मनाते हैं। लेकिन मैं उनसे अपील करता हूं कि इस दिवस को वह संकल्प दिवस के रूप में मनाए तथा जिस तरह से मध्यप्रदेश तथा देश में हमारे आदिवासी भाइयों बहनों पर जिस तरह से अत्याचार हो रहा है उसका विरोध करते हुए इस दिन ढोल धमाके, गाजे-बाजे का उपयोग ना करते हुए इसे एक संकल्प दिवस के रूप में मनाए। हमारे जिन आदिवासी भाइयों बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है उसका विरोध कर, जो लोग अत्याचार कर रहे हैं उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें।
कल विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी भाई बहन इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएं।
— Sajjan Singh Verma (@sajjanvermaINC) August 8, 2023
हमारे आदिवासी भाई बहनों पर अत्याचार करने वाले लोगों को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लें।#WorldTribalDay #आदिवासीदिवस #MadhyaPradesh #India #संकल्प pic.twitter.com/M9k4w2UFpR
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार अलग-अलग जगह पर आदिवासियों के साथ अत्याचार हो रहा है। नेमावर की घटना सभी को याद है, किस तरह से एक आदिवासी परिवार को जमीन में गाड़ दिया गया, साथ ही सीधी में सत्ता के नशे में मगरूर भाजपा के कार्यकर्त्ता ने आदिवासी युवक पर पेशाब कर पूरे आदिवासी समुदाय के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई। प्रदेश के अन्य जिलों से भी लगातार आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आई लेकिन सरकार ने कभी आदिवासी समुदाय को लेकर कोई ठोस योजना नहीं बनाई। उनके आत्मसम्मान को लगातार प्रदेश में कुचला गया। मैं सभी प्रदेशवासियों से भी आव्हान करता हूं कि वह हमारे प्रदेश में आदिवासी धरोहर का सम्मान कर इस सरकार को करारा जवाब दें।