मध्य प्रदेश चुनाव 2023: चुरहट में बदले की भावना से काम किया भाजपा सरकार ने - अजय सिंह

विश्वासघात का जबाब देगी चुरहट की जनता - अजय सिंह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-30 13:20 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल भइया ने प्रदेश सरकार एवं भाजपा नेताओं पर चुरहट की जनता के साथ बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पिछले पांच सालों में क्षेत्र की जनता ने जो पीड़ा झेली है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

 

चुरहट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंआ, भितरी, झलवार, ममदर, पड़खुरी, पटेहरा, झांझ, घटोखर, तितरा एवं मढ़ा में आयोजित जनसम्पर्क और जनसभाओं में अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र की गरीब जनता को गरीबी रेखा का कार्ड बनाने में लूटा गया। जिन गरीब लोगों के पास भाजपा नेताओं को देने के लिए पैसे नहीं थे उनके नाम गरीब रेखा की सूची से काट दिए गए। उन्होंने कहा की बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों के ऊपर मुकदमे कायम किए गए और उन्हें प्रताड़ित किया गया। क्षेत्र के पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर ठगा गया। जिन पंचायतों में कांग्रेस की विचारधारा के सरपंच थे उनके गांव के विकास कार्य को रोका गया। अजय सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास चंद लोगों की मुट्ठी में कैद होकर रह गया। क्षेत्र की जनता के साथ जो विश्वासघात किया गया है उसका जबाब जनता जरूर देगी।

सिंह ने कहा की चुरहट की जनता की मैंने लंबे समय से एक जनसेवक के रूप में सेवा की है। मेरी हमेशा यही कोशिश रही है कि मुझसे मदद मांगने वाले वाले व्यक्ति मेरे दरवाजे से खाली हाथ वापस न लौटे। मैंने कभी भी भेदभाव नहीं किया और किसी व्यक्ति को जाति, धर्म और दलीय भावना से नहीं देखा। मुझसे जितना बन पड़ा इस क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र की जनता के लिए मैंने किया है।क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद अगर मुझे प्राप्त हुआ तो मेरे जो कुछ अधूरे सपने बचे हैं उन्हें मैं पूरा करना चाहता हूं। मुझे विश्वास है की क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा।

Tags:    

Similar News