मध्यप्रदेश: आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर विधानसभा में माफी मांगे शिवराज - सज्जन सिंह वर्मा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-08 15:55 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आगामी विधानसभा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व शिवराज सरकार पर बड़ा हमला किया है, वर्मा ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ होने वाला है, क्या शिवराज विधानसभा में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगेंगे या फिर हमेशा की तरह भाग जाएंगे। वर्मा ने कहा कि कभी भी प्रदेश में विधानसभा को चलने नहीं दिया गया जनहित के मुद्दों से भागती है यह सरकार। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 18 सालों में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और आदिवासी तथा दलित समुदाय को कुचला जा रहा है लेकिन भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

वर्मा ने कहा कि इतनी घिनौनी हरकतें होने के बाद भी इवेंट मैनेजर मुख्यमंत्री प्रदेश के सामने नौटंकी करते हैं, लेकिन आदिवासियों के लिए पिछले 18 सालों में क्या किया है सरकार ने यह नहीं बताते। आदिवासियों के अभिमान को रोटी और पैसों के दम पर नहीं खरीद सकते मुख्यमंत्री। वर्मा ने कहा की सरकार विधानसभा में इस मुद्दे पर जवाब दे और आदिवासियों के आत्मसम्मान के लिए जरूरी घोषणा विधानसभा में करें। पूरी कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर उनका साथ देगी लेकिन सरकार की नियत और नीति ऐसा कुछ करने की नहीं दिख रही, उल्टा इस मुद्दे से भी भागने के लिए सरकार विधानसभा नहीं चलने देगी।

Tags:    

Similar News