हादसा: सीएम राइज स्कूल में मजदूर की मौत, चार के खिलाफ केस दर्ज
- छिंदवाड़ा की हर्रई का मामला
- निर्माण कार्य के दौरान मजदूर को लगा करंट
- चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हर्रई में सीएम राइज स्कूल का निर्माण चल रहा है। स्कूल में काम कर रहे मजदूर को करंट लग गया था। इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मजूदर ने दम तोड़ दिया था। मर्ग जांच में सामने आया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जांच के आधार पर ठेकेदार, दो सुपरवाइजर और इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि हर्रई में सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां मजदूरी कर रहे जबलपुर के पिपरिया निवासी 32 वर्षीय प्रकाश कुमार पिता गुलाब विश्वकर्मा को बिल्डिंग से लगे विद्युत पोल से करंट लग गया था। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 2 मार्च 2024 को प्रकाश की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने मर्ग जांच में पाया कि निर्माण स्थल पर मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे।
लापरवाही के आरोपी ठेकेदार राजकुमार महाजन, इंजीनियर प्रीतम प्रजापति, सुपरवाइजर संजू यादव और धीरज राय के खिलाफ पुलिस ने धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।