Jansunwai: मजदूरी करने सतना गए मजदूरों को नहीं किया भुगतान, जनसुनवाई में शिकायत लेकर आए पीड़ित मजदूर
- छिंदवाड़ा से रोजगार की तलाश में सतना गए थे मजदूर
- सभी को प्रतिदिन 400 रुपए मजदूरी पर ले जाया गया था
- मजदूरी के लिए इन्हें छिंदवाड़ा से सतना बुलाया गया था
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से रोजगार की तलाश में सतना गए मजदूरों की मजदूरी हड़प ली गई। छिंदवाड़ा वापस लौटे मजदूरों ने मंगलवार को कलेक्टे्रट पहुंचकर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई। मजदूरों का कहना था कि एयरपोर्ट नारायण तालाब में मजदूरी के लिए इन्हें छिंदवाड़ा से सतना बुलाया गया था। शिकायतकर्ता रोहित मर्सकोले ने बताया कि वे अपने साथियों के मजदूरी करने के लिए सतना गया था।
प्रतिदिन 400 रुपए मजदूरी पर ले जाया गया था। महीने भर काम करने के बाद ठेकेदार रहीस पटेल से 12 हजार 600 रुपए वसूल करने थे, लेकिन ठेकेदार द्वारा महज एक हजार रुपए ही दिए गए। बाकी रकम मांगने पर गाली गलौच करके भगा दिया गया। छिंदवाड़ा वापस लौटे मजदूरी ने जनसुनवाई में ठेकेदार की शिकायत की है।
समूह की महिलाओं ने जताया विरोध
मंगलवार को स्व-सहायता समूह की महिलाओं और रसोईयां ने छिंदवाड़ा आकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि केंद्र सरकार की जानकारी के अनुसार स्व-सहायता समूह की 100 प्रतिशत के मान से राशि प्राप्त की जाना चाहिए। जिसमें 60 प्रतिशत केंद्र या 40 प्रतिशत राज्य सरकार से राशि प्राप्त करती है। लेकिन विगत कुछ सालों से 60 प्रतिशत ही राशि प्रदान की जा रही है। जिससे मीनू अनुसार भोजन प्रदान करने में समूह कर्जदार हो गए हैं।