निर्देश: पांच स्थानों पर अवैध कॉलोनी काटने वालों पर एफआईआर के आदेश, सिवनी एसडीएम की कार्रवाई
- आदेश तहसीलदार मीना दशरिए को दिए हैं
- पांच कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर
- बिना डायवर्सन कराए अवैध कॉलोनी काटी
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी एसडीएम मेघा शर्मा ने पांच स्थानों पर अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर कराने के आदेश तहसीलदार मीना दशरिए को दिए हैं। इससे पूर्व भी उनके द्वारा पांच कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर कराई जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार गोपालगंज में बिना डायवर्सन कराए, बिना विकास अनुज्ञा प्राप्त किए अवैध कॉलोनी काटने वाले बुद्धूलाल मालवीय, छोटेलाल साहू व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा गया है।
गोपालगंज में ही अवैध कॉलोनी काटने वाले तीन अन्य कॉलोनाइजर नफीसुद्दीन पिता निशानुद्दीन, आभा जैन पति आलोक जैन, सुयश पिता राजेश जैन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक अन्य कॉलोनाइजर कान्हीवाड़ा का बताया जा रहा है।
सब्जबाग दिखाकर लूट रहे
जिला मुख्यालय सहित जिले भर में एक के बाद एक धड़ल्ले से अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं। कॉलोनाइजर लोगों को सब्जबाग दिखाकर प्लाट बेच रहे हैं। कॉलोनियों में सड़क, नाली व बिजली की व्यवस्था किए बगैर ही प्लाटों के सौदे हो रहे हैं। आलम यह है कि खेतों तक में प्लाटिंग हो रही है। डायवर्सन के बिना ही प्लाटों के सौदे हो रहे हैं। न विधिवत टीएनसीपी की परमिशन ली जा रही है और न ही विकास अनुज्ञा प्राप्त की जा रही है।