भारत रत्न की मांग: बाहुबली आनंद मोहन ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की उठाई मांग, कहा - सांसद में उठाएंगे मुद्दा
- पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को लेकर बोले बाहुबली आनंद मोहन
- पूर्व पीएम को भारत रत्न देने की रखी मांग
- संसद में मुद्दा उठाने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने दबंग अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच आनंद मोहन ने गुरुवार को मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बारे में बड़ी बात कही। चंद्रशेखर ने कहा कि देश के पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने गरीबों, किसानों और मजदूरों के हित में काम किया। वह उनकी आवाज थे। अब भी कई लोग हैं जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया गया। मैं उन लोगों का सम्मान करना चाहता हूं। लेकिन, मेरा मानना है कि चंद्रशेखर का योगदान अन्य की तुलना में कम नहीं है। चंद्रशेखर को अब तक भारत रत्न नहीं मिला है। जो उनके साथ अन्याय है। इस मुद्दे पर आगामी सत्र में लवली आनंद चर्चा करेंगे।
आनंद मोहन सिंह ने हादसे पर कही ये बात
इस दौरान आनंद मोहन सिंह ने उन्नाव बस दुर्घटना को लेकर भी मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम मैं और लवली आनंद शामिल होने वाले थे। हम दोनों को उन्नाव में हुए हादसे के बारे में पता चला। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में पीड़ित हमारे लोकसभा क्षेत्र के थे। इस वजह से हम उन्नाव में आए हैं। हमे जिले के अधिकार से सहयोग मिल रहा है। इसके अलावा हम सीएमओ के साथ भी संपर्क साध रहे हैं।
उन्नाव में हुआ था हादसा
बिहार में बुधवार को शिवहर से राजधानी दिल्ली के रास्ते एक डबल डेकर बस जा रही थी। इस दौरान बेहटा मुजावरा थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी पर बस की दूध के टैंकर के साथ भिड़त हो गई। इस हादसे में डबल डेकर बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में 18 लोगों की मौके पर जान चली गई। जबकि, 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बस में सफर करने वाले यात्रियों में से ज्यादातर बिहार से थे। इसके अलावा घटना में 20 लोग सुरक्षित है।