टी-20 विश्वकप में नए अवतार में मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, नई जर्सी हुई लॉन्च

नए रुप में मेन इन ब्लू टी-20 विश्वकप में नए अवतार में मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, नई जर्सी हुई लॉन्च

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-18 16:01 GMT
टी-20 विश्वकप में नए अवतार में मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, नई जर्सी हुई लॉन्च
हाईलाइट
  • पिछले वर्ल्डकप की जर्सी से इस बार के वर्ल्डकप की जर्सी में अंतर रखा गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने यानी अक्टूबर की 16 तारीख से क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा एवेंट वर्ल्डकप शुरु हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए रोहित एण्ड कंपनी ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। टीम इंडिया वर्ल्डकप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले टूर्नामेंट के लिेए टीम की नई जर्सी का ऐलान कर दिया गया है। 

नए अवतार में नजर आएगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के ऑफिशियल किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स ने आज मुंबई में टीम की नई जर्सी लॉन्च की। पिछले वर्ल्डकप की जर्सी से इस बार के वर्ल्डकप की जर्सी में अंतर रखा गया है। जहां पिछली बार टीम इंडिया की जर्सी पूरी तरह से स्काई ब्लू कलर की थी। वहीं इस बार जर्सी के कंधे पर डार्क ब्लू को शामिल किया गया है। बता दें कि ऐसी ही जर्सी भारतीय पुरुष टीम के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी टी-20 मैचों में पहने हुए नजर आएगी। 

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया की इस नई जर्सी को ट्वीट किया है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा,  "यह हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए, यह आपके लिए है। पेश है नई टी20 जर्सी- वन ब्लू जर्सी।" 

 

टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम -

17 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (अभ्यास मैच) 9.30 AM
19 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड (अभ्यास मैच) 1.30 PM
23 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान, 1.30 PM
27 अक्टूबर- भारत बनाम A2, 12:30 PM
30 अक्टूबर- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 4.30 PM
2 नवंबर- भारत बनाम  बांग्लादेश, 1.30 PM
6 नवंबर- भारत बनाम B1, 1.30 PM 

वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर 

Tags:    

Similar News