टी20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया
क्रिकेट टी20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया
- भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए
डिजिटल डेस्क, पर्थ। डेविड मिलर (59 नाबाद) और एडेन मार्करम (52) के शानदार अर्धशतकों की वजह से यहां पर्थ स्टेडियम में रविवार को खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी। भारत के नौ विकेट पर 133 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका को भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरूआती झटके दिए, क्योंकि अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक (1) और रिले रोसौवे (0) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शमी ने कप्तान तेम्बा बावुमा (10) को कैच आउट कराया, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 24 रन बनाए।
इस बीच, एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने टीम को संकट से निकाले का काम किया। दोनों ने मिलकर 11 ओवर के बाद टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। प्रोटियाज को अभी भी जीतने के लिए 54 गेंदों में 78 रन चाहिए थे। वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की वजह से दोनों ही बल्लेबाज को जीवनदान मिले। इसके साथ ही मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
लेकिन 16वें ओवर में पांड्या की गेंद पर मार्करम (छह चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 52 रन) कैच आउट हो गए। साथ ही उनके और मिलर के बीच 60 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई। प्रोटियाज को जीतने के लिए अभी भी 24 गेंदों में 32 रनों की आवश्यकता थी। छठे नंबर पर आए ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलर का साथ दिया। इस बीच, 18वें ओवर में मिलर अश्विन की गेंदों पर लगातार दो छक्के मारकर लक्ष्य के करीब पहुंच गए। लेकिन अश्विन ने स्टब्स (6) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
अफ्रीका को आखिरी 12 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। 19वां ओवर डालने आए शमी को मिलर ने चौका मारकर 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अब 6 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी। 20वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर की गेंद पर मिलर ने विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
भारत के 133 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया। मिलर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 46 गेंदों में 59 और पार्नेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.