क्रिकेट: एरॉन फिंच ने कहा, भारत में जब खेलते हैं तो अपनी काबिलियत पर शक होने लग जाता है
क्रिकेट: एरॉन फिंच ने कहा, भारत में जब खेलते हैं तो अपनी काबिलियत पर शक होने लग जाता है
- उप-महाद्वीप आपको अपने ऊपर शक करने पर मजबूर करता है: एरॉन फिंच
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच का मानना है कि उनकी टीम के पास भारत में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को मात देने का माद्दा है। फिंच ने कहा, यह हमें सिर्फ आत्मविश्वास देती है कि वहां की स्थिति के लिए हमारी रणनीति काफी अच्छी है। उन्होंने कहा, जब आप उप-महाद्वीप में खेलते हो तो क्या होता कि आप अपने गेम प्लान पर शक करने लगते हो क्योंकि मेजबान टीम जब शीर्ष पर होती है तो उसका पलड़ा वहां बहुत भारी होता है।
कप्तान ने कहा, भारत हो पाकिस्तान हो या श्रीलंका.. यह आपको अपने ऊपर शक करने को मजबूर कर देती हैं। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हमारा गेम प्लान काफी अच्छा है और हम इस बात को भी जानते हैं कि हमारे पास भारत को भारत में मात देने की काबिलियत है। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है। पिछले साल आस्ट्रेलिया ने भारत को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से मात दी थी। यह जीत तब आई थी जब आस्ट्रेलिया शुरुआती दोनों मैच हार चुकी थी।