सैन मारिनो जीपी : विनालेस ने तोड़ा मिसानो का लैप रिकार्ड
सैन मारिनो जीपी : विनालेस ने तोड़ा मिसानो का लैप रिकार्ड
Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-12 18:30 GMT
हाईलाइट
- सैन मारिनो जीपी : विनालेस ने तोड़ा मिसानो का लैप रिकार्ड
डिजिटल डेस्क, मिसानो एड्रीयटिको (इटली)। यामाहा के मैवेरिक विनालेस ने मिसानो वल्र्ड सर्किट में लैप रिकार्ड तोड़ते हुए सैन मारिनो मोटोजीपी में पोल पोजीशन अपने नाम की है। शीर्ष-4 पर यामाहा का कब्जा रहा। विनालेस ने 1 मिनट 31.411 सेकेंड में लैप पूरी की और 2018 में जोर्ज लोरेंजो द्वारा बनाए गए 1 मिनट 31.629 सेकेंड के रिकार्ड को तोड़ दिया।
विनालेस ने लैप के अंतिम हाफ में किसी तरह की गलती नहीं की। यमाहा के ही फ्रांको मोरबेडिली और फाबियो क्वारटारारो क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विनालेस से मोरबेडिली 0.312 सेकेंड तो वहीं फाबियो 0.380 सेकेंड पीछे रहे। सुजुकी के एलेक्स रिन्स और जोआन मिर पी7 और पी8 से शुरू करेंगे, जबकि डुकाटी के आंद्रे डोविजियोसो को नौवें स्थान से संतुष्ट करना पड़ा।