प्रो कबड्डी 2018 : पहले दिन सबसे महंगे बिके मोनू गोयत, लगी 1.51 करोड़ की बोली
प्रो कबड्डी 2018 : पहले दिन सबसे महंगे बिके मोनू गोयत, लगी 1.51 करोड़ की बोली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के बाद अब जल्द ही फैंस पर प्रो कबड्डी लीग का खुमार चढ़ने वाला है। प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बुधवार को शुरू हो गई है। बुधवार को हुई नीलामी में फ्रैंचाइजियों ने कुछ खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई। खिलाड़ियों पर बोली लगाने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहेगा। दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में कुल 422 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। नीलामी में ईरान, बांग्लादेश, जापान, केन्या, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और श्रीलंका सहित 14 अन्य देशों के कुल 87 विदेशी खिलाड़ी शामिल किया गया है।
मोनू गोयत सबसे महंगे खिलाड़ी
बुधवार को जिन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई उनमें सबसे ज्यादा बोली मोनू गोयत के लिए लगी। मोनू गोयत को हरियाणा स्टीलर्स टीम ने 1.51 लाख रुपए में खरीदा है। मोनू गोयत को अपनी टीम में चुनने के लिए सभी फ्रैंचाइजियों ने बोली लगाई थी लेकिन हरियाणा स्टीलर्स की टीम उन्हें अपनी टीम में जोड़ने में कामयाब रही। मोनू गोयत ने अभी तक 39 मैचों में 250 रेड प्वाइंट हासिल किए हैं।
मोनू गोयत के बाद राहुल चौधरी दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने उन्हें तेलुगू टाइटंस ने 1.29 करोड़ रुपए में खरीदा।
दीपक हुड्डा को पिंक पैंथर्स ने 1.15 करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
पुनेरी पल्टन ने नितिन तोमर को 1.15 करोड़ रुपए में खरीदा है, पिछले साल नितिन तोमर को यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपए में खरीदा था।
ईरान के फजल अत्राचली सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। यू मुंबा ने उन पर एक करोड़ रुपए की बोली लगाई है ।
5 साल में 12 गुना बढ़ी खिलाड़ियों की कीमत
प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन से अब तक यानी पिछले पांच साल में खिलाड़ियों की कीमत 12 गुना तक बढ़ गई है। नीलामी गुरुवार को भी जारी रहेगी। नीलामी में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एक टीम के पास अधिकतम 4 करोड़ का पर्स है। 9 टीमों ने 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।