किदांबी श्रीकांत सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहुंचे

किदांबी श्रीकांत सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-27 10:11 GMT
किदांबी श्रीकांत सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहुंचे

डिजिटल डेस्क। भारत के स्टार शट्लर किदांबी श्रीकांत बुधवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में  रूस के व्लादिमिर मलकोव को सीधे सेटों में 21-12, 21-11 से मात देकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की की है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 36 मिनट तक चला। श्रीकांत का अब दूसरे राउंड में मुकाबला हमवतन पी कश्यप से होगा। कश्यप को पहले राउंड में फ्रेंच खिलाड़ी लुकास कॉर्वी से वॉकओवर मिला है। 

18 साल के लक्ष्य सेन भी चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं। लक्ष्य का पहले राउंड में मुकाबला फ्रांस के थॉमस रॉसेल से होना था। लेकिन थॉमस आखिरी वक्त पर टूर्नामेंट से हट गए। जिसके कारण लक्ष्य को वॉकओवर मिला और वह दूसरे राउंड में पहुंच गए। पिछले महीने ही लक्ष्य ने स्कॉटिश ओपन का खिताब जीता था। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बने थे। वहीं विमेंस कैटेगरी में अश्मिता चलिहा ने वृषाली गुमाड़ी को 21-16-, 21-16 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। 

Tags:    

Similar News