भारतीय टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों को लगा बड़ा झटका. दूसरे प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों को लगा बड़ा झटका. दूसरे प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से हराया
- भारतीय कप्तान राहुल ने 55 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली
डिजिटल डेस्क, पर्थ। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। भारतीय टीम बीते हफ्ते ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर तैयारियों में जुट चुकी है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुक्ता करने के लिए अनऑफिशियली तौर पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। आज भारत और वेस्टर्न ऑस्टेलिया के बीच दूसरा अनऑफिशियल प्रैक्टिस मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने भारतीय टीम की तैयारियों को बड़ा झटका दिया।
अश्विन ने की दमदार वापसी
भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला। मैच की शुरुआत में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निक हेबसन और डार्सी शॉट की अर्धशतकीय पारियों के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 168 रनों का टोटल हासिल किया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से निक हेबसन ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। वही भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए।
फेल हुई भारतीय बल्लेबाजी
168 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गवांकर केवल 132 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टीक भी नहीं सका। भारतीय कप्तान राहुल ने 55 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। वही ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू केली और लांस मॉरिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।