भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत मेक्सिको में जोस जेपेडा से भिड़ेंगे
खेल भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत मेक्सिको में जोस जेपेडा से भिड़ेंगे
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। नीरज गोयत 25 मार्च को मेक्सिको में जोस जेपेडा के खिलाफ प्रोफेशनल मुक्केबाजी में लौटेंगे जिसमें 120 हजार डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) दांव पर होंगे। पिछले दो वर्ष गोयत के लिए आसान नहीं रहे हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी फाइट, जो पूर्व विश्व चैंपियन आमिर खान के खिलाफ 2019 में होनी थी, को दुर्घटना के कारण रद्द करना पड़ा था।
गोयत की आखिरी लड़ाई बैंकाक में रचता खौफीमे के खिलाफ थी जिसे उन्होंने नॉक आउट में जीता था और अब वह जेपेडा के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। जेपेडा प्रोफेशनल मुक्केबाजी के दिग्गज हैं और 40 मुकाबलों में से 35 जीत चुके हैं जिनमें से 27 नॉक आउट हैं।
तीन बार के डब्लूबीसी एशिया खिताब विजेता गोयत 2013 में प्रोफेशनल बने थे और तब से 22 मुकाबले लड़ चुके हैं जिसमें उनका 17 जीत, तीन हार और दो ड्रा का रिकॉर्ड है। उन्होंने सात मुकाबले नॉक आउट में जीते हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.