Hong kong open: सिंधू और प्रणॉय टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंचे

Hong kong open: सिंधू और प्रणॉय टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-13 09:24 GMT
Hong kong open: सिंधू और प्रणॉय टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंचे

डिजिटल डेस्क, हांगकांग। भारत की स्टार शट्लर पीवी सिंधू और एच.एस प्रणॉय ने बुधवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी कैटेगरी के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-6 सिंधू ने विमेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में साउथ कोरिया की किम गा ईयून को 21-15, 21-16 से मात देकर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की की है। चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में अब सिंधू का सामना थाईलैंड की बुसानन बी से होगा। 

भारतीय खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत से ही सहज नजर आई और कभी भी ऐस नहीं लगा कि वह मैच हार सकती हैं। सिंधू और किम के बीच पहले राउंड का मैच कुल 36 मिनट तक चला। दूसरी ओर, मेंस सिंगल्स कैटेगरी के पहले राउंड के मैच में प्रणॉय ने चीन के हुआंग यू शियांग को मात दी। प्रणॉय ने सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया। उन्होंने यह मैच जीतने के लिए कुल 44 मिनट का समय लिया।

Tags:    

Similar News