Halle Open 2019: फेडरर ने फाइनल में गोफिन को हराया, रिकॉर्ड 10वीं बार जीता खिताब
Halle Open 2019: फेडरर ने फाइनल में गोफिन को हराया, रिकॉर्ड 10वीं बार जीता खिताब
- फेडरर ने अपने करियर का 102वां खिताब जीता
- फेडरर ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6 (7-2)
- 6-1 से हराया
- फेडरर ने रिकॉर्ड 10वीं बार हाले ओपन का खिताब जीता
डिजिटल डेस्क, हला (जर्मनी)। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रविवार को हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। ग्रास कोर्ट पर खेले गए फाइनल मैच में फेडरर ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को 7-6 (7-2), 6-1 से मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है। 20 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने वाले फेडरर ने रिकॉर्ड 10वीं बार हाले ओपन का खिताब जीता है। फेडरर ने अपने करियर का 102वां खिताब जीता है।
10 Halle titles 102 tour-level for @rogerfederer #RF102 | @ATPHalle pic.twitter.com/uJ0nwXgsSG
— ATP Tour (@ATP_Tour) 23 June 2019
फेडरर ने जीत के बाद कहा, यह अविश्वसनीय है। जब मैंने पहली बार यहां खेला था तब यह नहीं सोचा था कि मैं 10वां खिताब जीतूंगा। इस टूर्नामेंट से पहले फेडरर को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वह अगले महीने नौंवी बार विंबल्डन का खिताब जीतने के लिए कोर्ट पर उतरेंगे।