रजत शर्मा ने दिया DDCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कहा - ईमानदारी के साथ चलना संभव नहीं
रजत शर्मा ने दिया DDCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कहा - ईमानदारी के साथ चलना संभव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है ईमानदारी और पारदर्शिता वाले मेरे सिद्धांतों के साथ डीडीसीए में चलना संभव नहीं है। जिससे में किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं।
Delhi District Cricket Association (DDCA) President Rajat Sharma has resigned from his post, says "it seems that it may not be possible to carry on in DDCA with my principles of integrity, honesty and transparency, which I am not willing to compromise at any cost." pic.twitter.com/C1OVkQ2kjY
— ANI (@ANI) November 16, 2019
बता दें कि इस साल जुलाई में रजत शर्मा ने पूर्व क्रिकेटर मदनलाल को हराकर डीडीसीए के अध्यक्ष बने थे। शर्मा के इस्तीफे की जानकारी डीडीसीए ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है। गौरतलब है कि रजत शर्मा के अध्यक्ष रहते दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम को मंजूरी मिली। दिवंगत पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ पत्रकार अरुण जेटली अच्छे दोस्त थे।
News alert: @RajatSharmaLive has tendered his resignation from the post of President, DDCA with immediate effect and forwarded it to the Apex Council.
— DDCA (@delhi_cricket) November 16, 2019
इस्तीफा देने के बाद रजत शर्मा ने कहा कि मैंने आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी। यहां काम करना सरल नहीं है, लेकिन आपके विश्वास ने मुझे हिम्मत दी। आज मैंने डीडीसीए अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है। मैंने अपना इस्तीफा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है। आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।