CWG 2018: मेडल वाला मंडे, सुबह से अब तक 5 मेडल पर कब्जा

CWG 2018: मेडल वाला मंडे, सुबह से अब तक 5 मेडल पर कब्जा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-09 03:05 GMT
हाईलाइट
  • प्रदीप ने कुल 352 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
  • भारत के शूटर जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में गोल्ड पर निशाना साधा और भारत को आठवां गोल्ड मेडल दिलाया।
  • भारत के ही ओम मिथरवाल ने 214.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।
  • वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने 105 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर सोमवार की सुबह देशवासियों को तोहफा दिया।

 

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पांचवे दिन की शानदार शुरुआत की है। भारत के शूटर जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले में गोल्ड पर निशाना साधा और भारत को आठवां गोल्ड मेडल दिलाया, तो वहीं भारत के ही ओम मिथरवाल ने 214.3 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता। महिला वर्ग में भी 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में मेहुली घोष और अपूर्वी चंदेला ने तिरंगे का मान बढ़ाया है। मेहुली ने इस प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया, जबकि अपूर्वी ने कांस्य पर कब्जा जमाया। इससे पहले वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने 105 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर सोमवार की सुबह देशवासियों को तोहफा दिया। प्रदीप ने कुल 352 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया, प्रदीप ने स्नैच में 152 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 200 किलोग्राम वजन उठाया। जीतू और प्रदीप सिंह की कामयाबी के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 17 हो गई है, जिसमें 8 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं, 17 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर है।  

 

(फोटो : जीतू राय और ओम मिथरवाल)

 

 

(फोटो : प्रदीप सिंह, वेटलिफ्टिंग में सिल्वर विजेता)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

शानदार रहा था संडे 


इससे पहले रविवार का दिन भारत के लिए काफी शानदार रहा था। रविवार को भारत ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने महिला टेबिल टेनिस में गोल्ड मेडल हासिल किया था। भारत की बेटियों ने महिला टेबिल टेनिस में सिंगापुर को मात देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।  भारत को टेबिल टेनिस में गोल्ड मेडल जिताने में मनिका बत्रा का अहम योगदान रहा। दुनिया की 58वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने अपने करिअर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी फेंग तियानवेई को 3-2 से हराया। उन्होंने अपने दूसरे एकल में 100वीं रैंक की यिहान झोऊ को 3-0 से शिकस्त देकर भारत को ताकतवर सिंगापुर की टीम पर सनसनीखेज जीत दिलाई। मनिका भारत की ऐतिहासिक जीत की सूत्रधार रहीं, तो वहीं मधुरिका पाटकर और मौमा दास की अनुभवी जोड़ी ने झोऊ एवं मेंग्यू यू को महत्त्वपूर्ण युगल मुकाबले में 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से हराकर फाइनल में देश को 2-1 से बढ़त दिला दी।


 

Tags:    

Similar News