CWG 2018 : श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में जीता 'गोल्ड', भारत के कुल 24 मेडल

CWG 2018 : श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में जीता 'गोल्ड', भारत के कुल 24 मेडल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-11 05:54 GMT
हाईलाइट
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पास अब तक 12 गोल्ड मेडल समेत 24 मेडल आ गए हैं।
  • शूटर ओम मिथरवाल ने भी सिल्वर जीत लिया।
  • अंकुर मित्तल ने भी शूटिंग डबल ट्रेैप में ब्रॉन्ज हासिल किया।
  • ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत की झोली में एक और 'गोल्ड' आ गया है।
  • शूटर श्रेयसी सिंह ने वुमेन्स डबल ट्रैप कॉम्पिटीशन में गोल्ड जीत लिया।

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत की झोली में एक और "गोल्ड" आ गया है। शूटर श्रेयसी सिंह ने वुमेन्स डबल ट्रैप कॉम्पिटीशन में गोल्ड जीत लिया। श्रेयसी ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एमा कॉक्स को हराकर ये गोल्ड जीता है। इसके बाद अंकुर मित्तल ने भी शूटिंग डबल ट्रेैप में ब्रॉन्ज हासिल किया। इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पास अब तक 12 गोल्ड मेडल समेत 24 मेडल आ गए हैं। इससे पहले शूटर ओम मिथरवाल ने भी सिल्वर जीत लिया। वहीं मुक्केबाज मैरी कॉम ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, उनका मुकाबला 14 अप्रैल को नॉर्दर्न आयरलैंड की क्रिस्टिन ओहारा से होगा।

 

 

सिर्फ 1 पॉइंट से जीता "गोल्ड"

श्रेयसी सिंह का वुमेन्स डबल ट्रैप में मुकाबला काफी रोचक रहा। ऑस्ट्रेलिया की शूटर एम्मा कॉक्स श्रीयसी से तीन राउंड कर आगे थीं, लेकिन चौथे राउंड में वो सिर्फ 18 पॉइंट्स ही हासिल कर सकीं और उनका स्कोर श्रेयसी के बराबर हो गया। फाइनल में श्रेयसी और एम्मा दोनों का ही स्कोर 96 हो गया। इसके बाद दोनों के बीच शूट ऑफ राउंड हुआ। शूट ऑफ में श्रेयसी ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए, जबकि एम्मा एक निशाना सही नहीं लगा सकीं। इस तरह से श्रेयसी ने एक पॉइंट के अंतर से "गोल्ड" अपने नाम कर लिया। आखिरी तक श्रेयसी के नाम 96+2 पॉइंट्स थे, जबकि एम्मा 96+1 पॉइंट्स ही हासिल कर पाईं। 

 

 



ओम मिथरवाल ने जीता "ब्रॉन्ज"

 

कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन की शुरुआत में पहला मेडल शूटर ओम मिथरवाल की तरफ से आया। ओम मिथरवाल ने मेन्स 50 मीटर पिस्टल इवेंट में "ब्रॉन्ज मेडल" अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में 201.1 का स्कोर बनाया, जबकि इस इवेंट में गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली ने जीता। उन्होंने 50 मीटर पिस्टल में 227.2 पॉइंट्स हासिल किए। जबकि बांग्लादेश के शकील अहमद ने 220.5 पॉइंट्स के साथ सिल्वर अपने नाम किया। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में ओम मिथरवाल का ये दूसरा ब्रॉन्ज है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटक एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज जीता था।

 

 


अंकुर ने भी जीता "ब्रॉन्ज"

कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत के लिए तीन मेडल आया। इनमें से तीसरा मेडर अंकुर मेडल ने ब्रॉन्ज के रूप में जीता। अंकुर ने शूटिंग डबल ट्रैप में 53 पॉइंट्स हासिल कर ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। वहीं इस इवेंट में डेविड मैकबैथ ने 74 पॉइंट्स के साथ गोल्ड और कैनेली ने 70 पॉइंट्स के साथ सिल्वर हासिल किया। जबकि भारत के अशब मोहम्मद 43 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर रहे।
 


 

 

 

मैरी कॉम की जगह फाइनल में पक्की

 

वहीं बॉक्सिंग क्वीन कही जाने वाली मैरी कॉम ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस लिहाज से वो गोल्ड जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। अगर मैरी गोल्ड नहीं भी जीत पाईं, तो बॉक्सिंग में भारत का सिल्वर पक्का है। सेमीफाइनल में मैरी कॉम का मुकाबला श्रीलंका की अनुषा दिलरुक्षी के साथ हुआ था, जिसे मैरी कॉम ने 5-0 से जीत लिया। अब मैरी कॉम का मुकाबला फाइनल में 14 अप्रैल को नॉर्डर्न आयरलैंड की क्रिस्टिन ओहारा से होगा।  

अब तक भारत के पास 23 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में अब तक 23 मेडल आ चुके हैं, जिनमें से 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं। 23 मेडल्स के साथ पॉइंट्स टेबल में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे नंबर है। इसी के साथ शूटिंग में भारत के पास 10 मेडल, वेटलिफ्टिंग में 9 मेडल आ चुके हैं। जबकि 2 मेडल टेबल टेनिस में, 1 मेडल पैरा पॉवरलिफ्टिंग और 1 मेडल बैडमिंटन में भारत जीत चुका है।

गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम : 

1. 5 अप्रैल 2018 :
मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग)
2. 6 अप्रैल 2018 : संजीता चानू (वेटलिफ्टिंग)
3. 7 अप्रैल 2018 : वेंकट राहुल (वेटलिफ्टिंग)
4. 7 अप्रैल 2018 : सतीश कुमार शिवलिंगम (वेटलिफ्टिंग)
5. 8 अप्रैल 2018 : पूनम यादव (वेटलिफ्टिंग)
6. 8 अप्रैल 2018 : वुमेन्स टीम (टेबल टेनिस)
7. 8 अप्रैल 2018 : मनु भाकर (शूटिंग)
8. 9 अप्रैल 2018 : मेन्स टीम (टेबल टेनिस)
9. 9 अप्रैल 2018 : जीतू राय (शूटिंग)
10. 9 अप्रैल 2018 : मिक्स्ड टीम (बैडमिंटन)
11. 10 अप्रैल 2018 : हीना सिद्धू (शूटिंग)
12. 11 अप्रैल 2018 : श्रेयसी सिंह (शूटिंग)

सिल्वर जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम :

1. 5 अप्रैल 2018 :
गुरुराजा (वेटलिफ्टिंग)
2. 9 अप्रैल 2018 : परदीप सिंह (वेटलिफ्टिंग)
3. 8 अप्रैल 2018 : हीना सिद्धू (शूटिंग)
4. 9 अप्रैल 2018 : मेहुली घोष (शूटिंग)

ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम :

1. 6 अप्रैल 2018 :
दीपक लाथेर (वेटलिफ्टिंग)
2. 8 अप्रैल 2018 : विकास ठाकुर (वेटलिफ्टिंग)
3. 8 अप्रैल 2018 : रवि कुमार (शूटिंग)
4. 9 अप्रैल 2018 : ओम मिथरवाल (शूटिंग)
5. 9 अप्रैल 2018 : अपूर्वी चंदेला (शूटिंग)
6. 10 अप्रैल 2018 : सचिन चौधरी (पैरा पॉवरलिफ्टिंग)
7. 11 अप्रैल 2018 : ओम मिथरवाल (शूटिंग)
8. 11 अप्रैल 2018 : अंकुर मित्तल (शूटिंग)

Tags:    

Similar News