टी-20 वर्ल्डकप का बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई साउथ अफ्रीका, भारत की सेमीफाइनल में एंट्री
साउथ अफ्रीका फिर साबित हुई चोकर्स टी-20 वर्ल्डकप का बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई साउथ अफ्रीका, भारत की सेमीफाइनल में एंट्री
- साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर
डिजिटल डेस्क, एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्डकप में यू तो कई उलटफेर हुए, लेकिन आज खेले गए सुपर-12 के मुकाबले में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर इस मेगा इवेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। सबसे बड़ा उलटफेर इसलिए क्योंकि अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही साउथ अफ्रीका को ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बनाने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन, साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड से मिली 13 रनों की हार से इस ग्रुप के सभी समीकरण बदल गए। टीम इंडिया अब अपने आखिरी मुकाबले से पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप-2 की पहली टीम बन गई। वहीं साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया। अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जो भी जीत हासिल करेगा वो सेमीफाइनल में पहुंचेगा।
नीदरलैंड ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन
वहीं बात करें नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच की तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा। नीदरलैंड की तरफ से एकरमैन ने 26 गेंदों में सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं टॉम कूपर ने 19 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।
159 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज डिकॉक 13 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। वहीं इस महत्वपूर्ण मैच में भी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा का बल्ला खामोश रहा। वह 20 गेंदों सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो गए। टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज राइली रुसो और डेविड मिलर भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। रुसो ने 25 तो मिलर ने 17 रन बनाए। प्रमुख मौकों पर विकेट गंवाने के चलते यह मैच साउथ अफ्रीका की गिरफ्त से बाहर हो गया। पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 145 रन बना सकी और 13 रनों से यह मैच हार गई।
ग्रुप-2 में प्वाइंट टेबल की स्थिति
इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका के ग्रुप-2 के 5 मैचों में 5 प्वाइंट हैं। वह प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया के बाद दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम के 6 प्वाइंट के साथ शीर्ष पर काबिज है। साउथ अफ्रीका की इस हार के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम जबकि टूर्नामेंट की तीसरी टीम बन गई। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। वहीं एडिलेड में खेले जा रहे बांग्लादेश और पाकिस्तान के मुकाबले में जो भी जीत हासिल करेगा वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगा।