टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा अपसेट, एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को नामीबिया ने दी मात
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा अपसेट, एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका को नामीबिया ने दी मात
- श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रनों से पटखनी दी
डिजिटल डेस्क, जिलॉन्ग। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज आज (16 अक्टूबर) को हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में बड़ा अपसेट देखने को मिला। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में श्रीलंका और नामीबिया की टीमें आमने-सामने थी। जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका को नामीबिया ने 55 रनों से पटखनी देकर वर्ल्ड कप 2022 का शानदार आगाज किया।
फ्रिलिंक और स्मिथ ने खेली शानदार पारियां
मैच की शुरुआत में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट गवांकर 163 रनों का टोटल हासिल किया। नामीबिया की ओर से जान फ्रिलिंक ने 28 गेंदों पर 44 और जे जे स्मिथ केवल 16 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए।
गेंदबाजों ने दिखाया दम
164 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19 ओवरों में महज 108 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। वही नामीबिया की ओर से डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो और जान फ्रिलिंक ने 2-2 विकेट हासिल किए।
फ्रिलिंक का ऑलराउंड प्रदर्शन
जान फ्रिलिंक के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। फ्रिलिंक पहले बल्ले से 26 गेंदों में 44 रन और फिर गेंद से 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट भी हासिल किए।