पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, टी-20 वर्ल्ड कप में खेली हैं कई लाजवाब पारियां

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, टी-20 वर्ल्ड कप में खेली हैं कई लाजवाब पारियां

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-14 08:50 GMT
पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है किंग कोहली का बल्ला, टी-20 वर्ल्ड कप में खेली हैं कई लाजवाब पारियां
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के खिलाफ चार मुकाबलों में विराट ने 121 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 226 रन ठोके हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी भारतीय टीम अपने टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह महा मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक छह बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन 6 मुकाबलों में पांच बार भारतीय टीम ने बाजी मारी हैं जबकि एक बार पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की है। 

लेकिन आज हम बात करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने में बहुत मजा आता हैं। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बार बड़ी और अहम पारियां खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। वहीं अगर बात की जाए टी-20 वर्ल्ड कप की तो यहां भी विराट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में चार मुकाबलो में हिस्सा लिया हैं। इन चार मुकाबलों में विराट ने 121 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 226 रन ठोके हैं। इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज विराट को केवल एक ही बार आउट कर पाए हैं। 

टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की शानदार और यादगार पारियां 

भारत बनाम पाकिस्तान ( टी-20 वर्ल्ड कप 2012) 

श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया यह टी-20 वर्ल्ड कप विराट कोहली का पहला टी-20 वर्ल्ड कप था। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से मात दी थी। पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम महज 129 रनों का पीछा कर रही थी। लेकिन विराट कोहली ने इस मुकाबले में केवल 68 गेंदों पर 78 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा इस मुकाबले में विराट ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हफीज का विकेट भी हासिल किया था। विराट के इस शानदार प्रशर्दन के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" का अवॉर्ड दिया गया था। 

भारत बनाम पाकिस्तान ( टी-20 वर्ल्ड कप 2014) 

बांग्लादेश में खेले गए इस वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से मात दी थी। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम महज 131 रनों का पीछा कर रही थी। इस मुकाबले में भी विराट कोहली ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। इस मुकाबले में भी विराट भारतीय टीम के हाईअेस्ट रन स्कोरर थे। 

भारत बनाम पाकिस्तान ( टी-20 वर्ल्ड कप 2016) 

भारत में खेले गए इस टी-20 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से मात दी थी। बारिश से प्रभावित इस मैच को 18-18 ओवरों का खेला गया। भारतीय टीम इस मैच में भी महज 118 रनों का पीछा कर रही थी। इस मुकाबले में भी विराट ने  मात्र 37 गेंदों पर 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई थी। विराट के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" के अवॉर्ड से नवाजा गया था। 

भारत बनाम पाकिस्तान ( टी-20 वर्ल्ड कप 2021) 

भारत के मेजबानी में यूएई में खेले गए इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दुबई के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेटों से मात झेलनी पड़ी थी। लेकिन इस मुकाबले में भी विराट कोहली ने भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए 49 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। विराट की इस पारी के बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 151 रनों का सम्मानजनक टोटल हासिल किया था।  

Tags:    

Similar News