जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को घर पर बनाकर लगाएं रस माधुरी का भोग, इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 6-7 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है। जिसकी तैयारी धूमधाम से चल रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग मंदिरों में जाते हैं। जन्माष्टमी के दिन मंदिरों और घरों में भगवान कृष्ण की मूर्ति को सजाया जाता है और विधि विधान से पूजा करते हैं। इसके साथ ही कृष्णा भगवान की तरह तरह के पकवान का भोग लगाते हैं। इस दिन भगवान को भोग लगाने का विशेष महत्व है ऐसे में आप इस दिन घर पर रस माधुरी बनाकर भगवान को भोग लगा सकतें हैं। ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगती है और इसे बनाना बेहद ही आसान है।
सामग्री:
2 लीटर दूध
5 बड़े चम्मच नींबू का रस
5 बड़े चम्मच पानी
भराई के लिए
3 बड़े चम्मच पनीर
3 बड़े चम्मच पिसे हुए पिस्ते
5 से 6 केसर के धागे
¼ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
चीनी की चाशनी के लिए
1+1/2 कप चीनी
6 कप पानी
रास के लिए
1 लीटर दूध
4 बड़े चम्मच चीनी
½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1 बड़ा चम्मच कटे हुए बादाम
1 बड़ा चम्मच पिस्ता
वीडियो क्रेडिट- Krishna's Cuisine