Sweet: इस दीवाली घर पर बनाएं काजू चॉकलेट लड्डू, जानें रेसिपी

Sweet: इस दीवाली घर पर बनाएं काजू चॉकलेट लड्डू, जानें रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-09 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली आने वाली है और बाजारों में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। दीवाली को रोशनी का पर्व कहा जाता है, लेकिन इसे मिठाईयों का पर्व कहना भी गलत नहीं होगा। क्योंकि इस पर्व पर हर घर में ढेर सारी मिठाइयां बनती हैं। इनमें से आपने काजू कतली का स्वाद तो चखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी काजू चॉकलेट लड्डू को टेस्ट किया है।

आज हम आपको कुक के साथ पारुल के जरिए से बताने जा रहे हैं "काजू चॉकलेट लड्डू" रेसिपी के बारे में। यह बहुत ही अधिक स्वादिष्ट होते हैं। बनाने में भी यह रेसिपी काफी आसान है और एक बार खाने के बाद आप इसे बार बार खाना चाहेंगे। खास तौर पर बच्चों को ये बेहद पसंद आएंगे, तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

Snacks: दस मिनट में बनाएं खस्ता परतदार मठरी, जानें आसान रेसिपी

सामग्री

मात्रा

काजू

200 ग्राम

चॉकलेट सिरप

1/2 कप

मूंगफली का मक्खन

2 बड़े चम्मच

नारियल का बुरादा 

2 बड़े चम्मच

Video Source: Cook with Parul

Tags:    

Similar News