Sunday Special: कम समय में बनाएं आलू मटर पुलाव रेसिपी

Sunday Special: कम समय में बनाएं आलू मटर पुलाव रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-04 09:34 GMT
Sunday Special: कम समय में बनाएं आलू मटर पुलाव रेसिपी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आज हम आपको बता रहे हैं झटपट और आसानी से बनने वाली आलू मटर की रेसिपी के बारे में। संडे अगर आपका कुछ खास बनाने का मन नहीं है। आप इसे आसानी से कम समय में बना सकते हैं। आइए जाने कैसे?

सामग्री
2 कप बासमती चावल, 2 टेबल स्पून घी, 1 टेबल स्पून जीरा, 1 टेबल स्पून अदरक, गुच्छा, 1 कप मटर (छीले हुए), 1 कप आलू (छीलकर कटे हुए), 2 टेबल स्पून धनिया पाउडर, 1 टी स्पून गरम मसाला, 1 टेबल स्पून नमक, 1 टी स्पून हल्दी

वि​धि:
एक हैवी बेस पैन में घी गर्म करें और इसमें जीरा और अदरक डालें। जब अदरक हल्की सी ब्राउन हो जाए तो इसमें मटर और आलू डालें, चावालों का पानी निकालकर डालें, धनिया, गरम मसाला, नमक और हल्दी डालकर इन्हें अच्छे से मिलाएं।इसमें चार कप पानी डालें और इसे बिना ढके उबालें। आंच धीमी कर दें और इसे ढक दें। चावल 10 मिनट के अंदर पककर तैयार हो जाएंगे, इसे गर्मागर्म सर्व करें।

Tags:    

Similar News