Snacks: सिर्फ 3 आलू से बनाएं ढेर सारे क्रिस्पी नमकपारे, जानें आसान रेसिपी
Snacks: सिर्फ 3 आलू से बनाएं ढेर सारे क्रिस्पी नमकपारे, जानें आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्यौहारों पर पारंपरिक तौर पर घरों में कई सारी मिठाईयां बनाई जाती हैं। लेकिन जितना मीठा पसंद करने वाले हैं चटपटा भी उतना ही पसंद किया जाता है। ऐसे में कई सारे स्नैक्स बाजार में मौजूद होते हैं, लेकिन आप घर पर बाजार से भी ज्यादा स्वादिष्ट और क्रंची चटपटे स्नैक्स तैयार कर सकते हैं।
आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए "क्रिस्पी नमकपारे" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। चटपटे और क्रंची नमकपारे को सिर्फ 3 आलू से तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा और कौन सी चीजों की होगी जरुरत, आइए जानते हैं...
इस विधि से घर पर बनाएं मटका मलाई कुल्फी, स्वाद रहेगा याद
सामग्री मात्रा
बेसन 1 कप
सूजी 1/2 कप
आटा 1/4 कप
अजवाइन 1 चम्मच
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच
तेल 4 बड़े चम्मच
उबला हुआ आलू 3
तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
कोटिंग के लिए
लाल मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
चाट मसाला 1 बड़ा चम्मच
जीरा पाउडर 1/2 चम्मच
नमक 1/4 चम्मच
काला नमक 1/4 चम्मच
पुदीना पाउडर 1/4 चम्मच