RECIPE: लॉकडाउन में घर पर बनाएं दूध कुल्फी, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास
RECIPE: लॉकडाउन में घर पर बनाएं दूध कुल्फी, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास
Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-05 15:52 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन में बाहर नहीं जा सकते, लेकिन टेस्ट को घर पर तो ला सकते हैं। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए स्पेशल कुल्फी लेकर आया है, जो आपको गर्मी में ताजगी का एहसास देगा। तो चलिए घर पर बनातें हैं "दूध कुल्फी"।
सामग्री:
3 पैकेट दूध
1 चम्मच इलाईची पाउडर
3 बाउल शक्कर
RECIPE: दूध का बढ़ाएं स्वाद, घर पर बनाएं बेसन दूध, बच्चों को आएगा पसंद
बनाने की विधि:
1. पतीले या कढ़ाई में 3 पैकेट दूध लगातार चलाते हुए उबालें
2. 1 चम्मच इलाईची पाउडर और 3 बाउल शक्कर डालकर अच्छे से मिलाएं
3. 1/3 होने तक उबालें
4. ठंडा होने के बाद 8 से 9 घंटे के लिए फ्रिज में रखें
तैयार है होम मेड टेस्टी कुल्फी