व्रत में अब खाएं ये स्वादिष्ट और हेल्दी फलहार, यहां जानिए राजगिरे और केले की पूरियों की रेसिपी
रेसिपी व्रत में अब खाएं ये स्वादिष्ट और हेल्दी फलहार, यहां जानिए राजगिरे और केले की पूरियों की रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सावन का पावन महिना चल रहा है, सब ही महाकाल प्रेमी महिने के हर सोमवार व्रत रखते हैं, और हर सोमवार सबके मन में ये सवाल जरूर होता है कि फलाहार में क्या खाया जाए, आखिर में साबुदाने की खिचड़ी या दूसरे कॉमन फलाहार का ही ऑप्शन होता है, अगर आप भी इन फलाहारों से बोर हो गए हैं तो आप अब टेस्टी राजगिरे और केले की पूरियां ट्राय कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान होता है, इसे रेडी करने के लिए आपको चाहिए 3 कप राजगिरे का आटा, दो उबले हुए कच्चे केले, 1 चम्मच जीरा, आधा चम्मच अदरक, स्वादानुसार हरी र्मिच का पेस्ट, 3 चम्मच घी, थोड़ा मूंगफली का तेल, स्वादानुसार सेंधा नमक, और आटा लगाने के लिए जरूरत के अनुसार पानी। राजगिरा सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, यह रेसिपी हेल्थ के साथ टेस्ट में भी बेस्ट होती है, आप व्रत में यह ट्राय कर सकते हैं। यहां जाने राजगिरे और केले की पूरियों की रेसिपी।
वीडियो क्रेडिट - Lady Bawarchi - Cook with ShilpaG