मसाला छाछ तो आप ने बहुत बार पी होगी पर क्या आप ने खीरा मसाला छाछ पी हैं। गर्मी में मिलेगी राहत
रेसिपी मसाला छाछ तो आप ने बहुत बार पी होगी पर क्या आप ने खीरा मसाला छाछ पी हैं। गर्मी में मिलेगी राहत
Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-04 06:55 GMT
डिजिटल डेस्क, भोपाल। खीरा मसाला छाछ बनाने के लिए सबसे पहले एक खीरे को काटकर अलग रख लें।खीरे के टुकड़ों के साथ हरी मिर्च ग्राइंडर कर लें। फिर खीरे की प्यूरी को एक बाउल में निकालकर रखें। अब छाछ को खीरे की प्यूरी में मिला दें। अब इसमें काला नमक, भुना हुआ जीरा, पुदीने की पत्तियां और आइस क्यूब डाल कर रख दें। इन सभी चीजों को अच्छी से मिसा लें। अब ग्लास में खीरा मसाला छाछ डालें और खीरे की स्लासेस के साथ सर्व करें।
2 खीरे
छाछ
आइस क्यूब
1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर
1हरी मिर्च
काला नमक स्वादानुसार
6-7 पुदीने की पत्तियां
वीडियो क्रेडिट- Joyful Bites