घर पर बनाएं स्पेशल काजू लस्सी, यहां देखें रेसिपी
रेसिपी घर पर बनाएं स्पेशल काजू लस्सी, यहां देखें रेसिपी
Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-26 13:34 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मीयो का मौसम आचुका है, और इस मौसम में लस्सी से ज्यादा बेस्ट तो और कुछ हो ही नहीं सकता। तो फिर हम हर बार एक जैसी लस्सी ही क्यों बनाएं इस बार लस्सी में लायें एक नया ट्विस्ट और इसे बनाएं काजू के मजेदार स्वाद के साथ। काजू लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले बारीक कटे हुए काजू,चीनी, दही, पानी, और आइस क्यूब मिक्सी में डालकर बलेनड कर लें। काजू लस्सी तैयार है। एक ग्लास में निकालकर काजू से गार्निश कर सर्व करें।
वीडियो क्रेडिट- Kunal Kapur
काजू लस्सी सामग्री
12 काजू बारीक कटे हुए
2 कप दही
2 बड़ा चम्मच चीनी
पानी जरूरत के अनुसार
2 काजू (दो टुकड़े में कटा हुआ)