घर पर इस तरीके से बनाएं सेवई, नूडल्स और मैगी भी लगेगी फीकी

नाश्ता घर पर इस तरीके से बनाएं सेवई, नूडल्स और मैगी भी लगेगी फीकी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-27 12:21 GMT
घर पर इस तरीके से बनाएं सेवई, नूडल्स और मैगी भी लगेगी फीकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नूडल्स और मैगी भला किसे पसंद नहीं। बच्चे हों या बड़े सभी को ये हल्की भूख लगने पर याद आ ही जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी इसकी जगही मसालेदार सेवई ट्राई की है। हालांकि सेवई ज्यादातर मीठी पसंद की जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाली है। यह एक मसाला सेवई की रेसिपी है, जिसे खाने के बाद आप मैगी और नूडल्स खाना भूल जाएंगे।

आपको बता दें कि, इस रेसिपी के​ लिए सेवई के अलावा कई और सामग्री भी एड की जाती है। लेकिन यह सामग्री आपकी किचन में लगभग मिल जाएगी। वहीं इसे बनाने में आपको ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। तो आइए जानते हें इस रेसिपी के बारे में...

ये भी पढ़ेंः- घर पर बनाएं बाजार जैसा वेज फ्रैंकी रोल, बच्चे बार बार मांगेंगे

सामग्री

मात्रा

रोस्ट सेवई

2 कप 

देसी घी

2 बड़े चम्मच 

सरसों के बीज

1 छोटा चम्मच 

जीरा

1 छोटा चम्मच 

करी पत्ता

7-8 

मूंगफली

2 बड़े चम्मच 

प्याज (कटा हुआ)

कटी हुई अदरक

1 इंच 

हरी मिर्च  

3

बीन्स

5-6 

गाजर

छोटी शिमला मिर्च

मटर

1/4 कप 

कॉर्न्स

1/4 कप 

हल्दी पाउडर

1/2 छोटा चम्मच 

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

1 छोटा चम्मच 

धनिया पाउडर

1 छोटा चम्मच 

काली मिर्च पाउडर

1/2 छोटा चम्मच 

गरम मसाला

1/2 छोटा चम्मच 

पानी

3 कप 

धनिये के पत्ते

आवश्यकतानुसार

चम्मच नमक

नींबू का रस  

1

वीडियो क्रेडिट:-bharatzkitchen HINDI

Tags:    

Similar News