Rice Paratha: बचे हुए चावल से बनाएं स्वादिष्ट पराठा, जानें क्या है रेसिपी

Rice Paratha: बचे हुए चावल से बनाएं स्वादिष्ट पराठा, जानें क्या है रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-31 11:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पराठा बच्चों से बड़ों तक सभी को पसंद होता है। फिर चाहे आलू का पराठा हो, प्याज का, मूली का या मटर का। चटनी, सॉस, दही से इसे खाने का मजा ही अलग है। लेकिन क्या आपने कभी चावल के पराठे का स्वाद चखा है। जिसे बड़ी ही आसानी से तैयार किया जा सकता है। 

यदि आपके घर में चावल बनने के ​बाद बच जाते हैं, तो आप उनका स्वादिष्ट पराठा बना सकते हैं। इसे कैसे तैयार करें और क्या है इसकी रेसिपी। यह हम जानेंगे NishaMadhulika के जरिए। साथ ही इस रेसिपी में किस सामग्री की जरुरत होगी इसकी पूरी लिस्ट भी नीचे दी गई है।

सर्दी के इस मौसम में बनाएं गराडू चाट, सॉस के साथ करें एंज्वॉय

सामग्री मात्रा

गेहूं का आटा 2 कप (300 ग्राम)
नमक 1/2 चम्मच
तेल 1 चम्मच

भराई के लिए:-
तेल 2 चम्मच
जीरा 1/2 चम्मच
अदरक 1 छोटा चम्मच 
हरी मिर्च 1 बारीक कटी हुई
हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर 1/2 छोटा चम्मच
चावल 1 कप (बचा हुआ)
लाल मिर्च 1/4 चम्मच 
अमचूर पाउडर 1/4 चम्मच
गरम मसाला 1/8 चम्मच
नमक 1/3 चम्मच
धनिया पत्ती 1-2 बड़ा चम्मच

 

Tags:    

Similar News