सर्दियों में ताजी सब्जियों से बानाए हेल्दी ग्रीन मोमोज, इस आसान रेसिपी

रेसिपी सर्दियों में ताजी सब्जियों से बानाए हेल्दी ग्रीन मोमोज, इस आसान रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-29 08:29 GMT

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। मोमोज तो आप सभी ने खाएं होगें, बच्चों के तो फेवरेट होतें हैं। लेकिन आज हम आपके लिए मोमोज बनाने की एक अनोखी और हेल्दी रेसिपी लेकर आएं हैं। आज हम बनाएंगे ग्रीन मोमोज। सर्दियों का मौसम आ गया है बजार में नई-नई सब्जियां आने लगी है। इस सब्जियों की मदद से ही हम आपको हेल्दी और स्वादिष्ट ग्रीन मोमोज बनाना बताएंगे। इससे बनाने के लिए हम पालक का इस्तेमाल करेंगे। जो मोमोज को कलर के साथ हेल्दी भी बनाएगा।  

सामग्री:

  • 1 कप मैदा
  • 100 ग्राम पालक
  • ½ छोटा चम्मच नमक 
  • 2 बड़े चम्मच तेल 
  • 1 पैकेट यिप्पी नूडल्स (120gm) 
  • 1 कप पानी (240 मिली) 
  • ½ कप कद्दूकस की हुई गोभी
  • पनीर (चीज़ )
  • ½ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

वीडियो क्रेडिट- Seema"s Smart Kitchen

Tags:    

Similar News