टेस्टी मैंगो जैम बनाने का आसान तरीका, बच्चों को खूब आएगा पसंद
रेसिपी टेस्टी मैंगो जैम बनाने का आसान तरीका, बच्चों को खूब आएगा पसंद
Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-14 09:08 GMT
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आम से जैम बनाने के लिए सबसे पहले मैंगो को छील लें और कद्दूकस कर लें। इस के बाद मीडियम आंच पर एक पैन रखें। पैन के गर्म होते ही उसमें आम और चीनी को डालकर करीब 10 मिनट तक चलाते हुए पकाए हैं। अब इसमें नींबू का रस, हल्दी, और मिर्च मिला कर थोड़ी देर तक पकाते रहें। जब आप को लगने लगे की जैम गाढ़ा हो गया है तो इसे आंच से उतार दें। मैंगो जैम बनकर तैयार है। इसे ब्रेड या पराठे पर लगाकर खाएं।
मैंगो जैम बनाने की सामग्री
6 आम की केरी
2 कप चीनी
2 टीस्पून नींबू का रस
1 छोटा टीस्पून हल्दी
1छोटा टीस्पून मिर्च
वीडियो क्रेडिट -Kabita"s Kitchen