घर पर बच्चों के लिए बनाए चिली पनीर, सिर्फ 10 मिनट बन कर होगा तैयार

रेसिपी घर पर बच्चों के लिए बनाए चिली पनीर, सिर्फ 10 मिनट बन कर होगा तैयार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-26 08:21 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आप सभी ने मटर पनीर, शाही पनीर या कड़ाही पनीर तो बहुत खाया और बनाया होगा पर आप ने घर पर पनीर से बनी चाइनीज डिश चिली पनीर ट्राई की है क्या। इसे बनाना बेहद आसान है। चिली पनीर बनाने के लिए मार्केट में चिली पनीर का मसाला आसानी से मिल जाता है। आप इस मसाले का घोल तैयार करें और फटाफट सिर्फ 10 मिनट में चिली पनीर बनाकर तैयार कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इस बहुत आसानी से घर पर बनाकर तैयार कर सकते हैं। चिली पनीर को आप नूडल्स, फ्राइड राइस या रोटी और पराठे के साथ खा सकते हैं। ये खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। बच्चों को भी पनीर की ये रेसिपी खूब पसंद आएगी। आइये जानते हैं कैसे बनाएं चिली पनीर। 


पनीर
प्याज बारीक़ कटा
शिमला मिर्च बारीक़ कटी
लहसून बारीक़ कटी
अदरक बारीक़ कटा
कॉर्नफ्लोर
वेनेगर
सोया सॉस
चिली सॉस
टमाटर सॉस
तेल तलने के लिए
नमक स्वादानुसार

 

वीडियो क्रेडिट-bharatzkitchen HINDI

 

Tags:    

Similar News