9 दिनों के लिए हो जाएं फ्री,नवरात्र पर सिर्फ 3 चीजों से बनाएं स्वादिष्ट उपवास का ये खाना

नवरात्र रेसिपी  9 दिनों के लिए हो जाएं फ्री,नवरात्र पर सिर्फ 3 चीजों से बनाएं स्वादिष्ट उपवास का ये खाना

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 11:38 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि हिंदूओ का मुख्य त्यौहार है। नवरात्रि नौ दिनों का बड़ा त्यौहार है जिसकी धूम हमें हर जगह देखने को मिलती है।  नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो गई है। माना जाता है कि, इन दिनों मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा करने से हर मनोकामना पुरी होती है। इसलिए भक्त नवरात्रि पर पुरे 9 दिन का व्रत रखते हैं। नवरात्रि के व्रत में सबसे ज्‍यादा चटपटा खाने का मन करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहतरीन रेसिपी लेकर आएं है जिसे बनाने के बाद आप 9 दिनों के लिए फ्री हो जाएंगी। वहीं इसे बनाने में सिर्फ तीन चीजों की जरुरत पड़ती है। 

सामग्री

  • समा का चावल
  • साबुदाना
  • काली मीर्च पाउडर
  • सेंधा नमक
  • मुंगफली दाने
  • जीरा
  • हरी मीर्च
  • अदरक
  • आलू
  • हरा धनिया

वीडियो क्रेडिट- Cook With Parul

Tags:    

Similar News