रेसिपी: घर पर बनाएं हेल्थी क्रिस्पी चीला की हेल्थी रेसिपी, जानिए बनाने की पूरी विधि
- नाश्ते में बनाएं क्रिस्पी चीला की टेस्टी रेसिपी
- जानिे पूरी विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। घर में सुबह नाश्ते के समय में बेसन के चीले बनाए जाते हैं। परिवार में हर कोई इन्हें खाना काफी पसंद करते हैं। बच्चों को भी इसका स्वाद काफी अच्छा लगता है। यदि आप भी चीले से जुड़ी कोई यूनिक तरह की डिश ट्राई करना चाहते हैं। तो आप क्रिस्पी हेल्थी चीला की टेस्टी रेसिपी को मिनटों में बना सकते हैं। यह चीला आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद रहेगा। घर पर बनने के कारण बाजार में मिलने वाले चीलों की तुलना में यह काफी टेस्टी और हेल्थी रहेगा। आइए जानते हैं क्रिस्पी चीला की रेसिपी को बनाने की आसान विधि के बारे में
सामग्री -
1 कप चना दाल
1 कप उड़द दाल
11/2 कप चावल
1 कप मूंग दाल
1 चम्मच नमक
2 चम्मच अदरक का पेस्ट
2 चम्मच. हरी मिर्च का पेस्ट
चुटकीभर हल्दी पाउडर
1 चम्मच चीनी
1/4 छोटा चम्मच हींग
2 बड़े चम्मच ईसन/चने का आटा
2 बड़े चम्मच सूजी सूजी
1 चम्मच बारीक चीनी
इमली की चटनी
सामग्री
3 बड़े चम्मच इमली का गूदा
1 कप गुड़
4 बड़े चम्मच चीनी
1/2 छोटा चम्मच ग्राम मर्सला
1/2 छोटा चम्मच काला नमक
1 चम्मच भुना जीरा पाउडर
1/2 छोटा चम्मच नमक
यदि हिंग हो तो चुटकी बजाओ
चुकंदर का टुकड़ा
3 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
खरबूजे के बीज
1/4 छोटा चम्मच साइट्रिक एसिड
चुटकीभर सोंठ पाउडर
हरी चटनी
सामग्री
धनिए के पत्ते
टकसाल के पत्ते
2 हरी मिर्च
1 बड़ा चम्मच काज
1/2 छोटा चम्मच नमक
1/2 छोटा चम्मच काला नमक
1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
हींग की चुटकी
1/2 चाट मसाला पाउडर
1/2 कप दही
पीसने के लिये पानी और मिक्सर में पीस लीजिये
नींबू का रस
रिफाइंड चीनी एक पाउच
वीडियो क्रेडिट - Anukriti Cooking Recipes